ब्रेकिंग:- मरीज के परिजनो का सहारा बनी अस्पताल की पार्किंग

रायपुर:- राजधानी रायपुर स्थित DKS, जो प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है, वहां परिजनों के लिए ठहरने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। मरीजों के इलाज के दौरान उनके परिजन अस्पताल परिसर की पार्किंग में ही दिन-रात गुजारने को मजबूर हैं। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से उचित स्वास्थ्य सुविधा की उम्मीद लेकर लोग यहां पहुंचते हैं, लेकिन परिजनों को सुविधाओं का घोर अभाव झेलना पड़ता है।
रात्रि में भी महिला-पुरुष खुले आसमान के नीचे पार्किंग में ही सोते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य दोनों खतरे में रहते हैं। अस्पताल प्रबंधन की अनदेखी के चलते परिजनों के लिए पार्किंग ही अब एकमात्र आश्रय बन गया है। यह स्थिति न केवल असुविधाजनक है, बल्कि मानवता के दृष्टिकोण से भी चिंता जनक है। राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग को इस दिशा में शीघ्र पहल करनी चाहिए ताकि मरीजों के साथ आए परिजनों को भी बुनियादी सुविधाएं मिल सकें।