
सांसद राहुल गाँधी अमेरिका यात्रा पर है, यहाँ वो रविवार को टेक्सास के डलास पहुंचे.जहां यूनिवर्सिटी में राहुल ने भारत की राजनीती पर बात की करते हुए राहुल गांधी ने देश की बेरोजगारी पर भी बात की , उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि भारत, अमेरिका और पश्चिम के अन्य देश बेरोजगारी की समस्या का सामना कर रहे हैं, जबकि चीन ऐसा नहीं कर रहा है। राहुल के इतना कहते ही देश की राजनीति एक बार फिर गर्म हो गई। उन पर पलटवार का सिलसिला भी शुरू हो गया है, राहुल गाँधी के इस बयान पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी सत्ता के लालच में किस हद तक जा सकते हैं, यह बार-बार परिलक्षित हुआ हैं,दुनिया को बदनाम करना कांग्रेस की नीति रही हैं, ये उसी का प्रदर्शन कर रहे हैं, दस सालों में देश ने जो तरक़्क़ी की हैं,वो राहुल गांधी से देखा नहीं जाता, क्योंकि इनका विकास से कोई लेना देना नहीं हैं,
नक्सलवाद को खत्म करने के लिए चार हजार CRPF के जवानों को भेजा जाएगा बस्तर,
नक्सलवाद के खात्मे को लेकर डिप्टी CM ने कहा कि हमारी सरकार पीएम के नेतृत्व में देश को आतंकवाद, नक्सलवाद, अलगाववाद से मुक्त करने के लिए ठोस नियम बना कर चल रही हैं,इस दिशा में सरकार प्रतिबद्ध हैं,
वही DCM साव ने स्काईवॉक को लेकर कहा स्काईवाक को लेकर उच्च स्तर पर निर्णय लिया था कि आगे बढ़ेंगे,उसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई हैं.
राहुल गांधी से देखी नहीं जाती देश की तरक्की – अरुण साव