
छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है, यहां पे मानो अपराधियों के मन से कानून का डर पूरी तरह से ख़तम हो चूका है, अभी सूरजपुर का मामला ठंडा हुआ नहीं की छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से एक और हत्या मामला सामने आ गया, जहाँ पति ने कैंची और हथौड़ी से सिर पर वारकर पत्नी की हत्या कर दी। और वो भी इसलिए क्युंकि उसकी पत्नी रील बनाती थी, आरोपी पति अपनी पत्नी के रील बनाने से नाराज था। मायके ले जाने के बहाने आरोपी उसे बाइक से लेकर गया और फिर रास्ते में उसे मार डाला। मामला गिधपुरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, जुनवानी गांव के पास सोमवार सुबह महिला की खून से लथपथ लाश पत्थर खदान के पास मिली थी। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने शिनाख्त कराई तो शव की पहचान तेलासी गांव निवासी ज्योति रात्रे (29) पत्नी धीरज रात्रे (35) के रूप में हुई।
TS सिंह देव ने खोल डाली सूरजपुर हत्याकांड के आरोपी की कुंडली