
भारत के गृह मंत्रालय के अनुसार, देश के लिए खतरा बने 57 वांटेड आतंकियों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर शीर्ष पर है। हाल ही में पाकिस्तान और POK में किए गए भारत के सैन्य ऑपरेशन में मसूद अजहर को बड़ा नुकसान पहुंचा है। इस कार्रवाई में उसके परिवार के 10 सदस्य मारे गए और आतंकवादी शिविरों को भी भारी नुकसान हुआ।
भारत की इस सटीक कार्रवाई के बाद मसूद अजहर ने बयान जारी कर अपने सदस्यों की मौत पर दुख जताया, लेकिन खुद के जिंदा बचने पर अफसोस जताते हुए कहा, “काश मैं भी मर जाता।” ऑपरेशन में जैश के मुजफ्फराबाद और बहावलपुर स्थित शिविरों को निशाना बनाया गया, जहां आतंकियों को हथियार और युद्ध कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता था।
मसूद अजहर भारत में संसद हमला (2001), मुंबई हमला (2008), पठानकोट हमला (2016) और पुलवामा हमला (2019) जैसी बड़ी आतंकी घटनाओं का मास्टरमाइंड रह चुका है।
भारत की वांटेड आतंकियों की लिस्ट में हाफिज सईद, जकीउर रहमान लखवी, दाऊद इब्राहिम, गुरपतवंत सिंह पन्नू और हरदीप सिंह निज्जर जैसे कुख्यात नाम भी शामिल हैं।