छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
दंतेवाड़ा में 8 लाख के इनामी नक्सली कमांडर का आत्मसर्पण, जानिए कितने मामलों में शामिल था

दंतेवाड़ा। नक्सल उन्मूलन के मोर्चे पर काम कर रही दंतेवाडा पुलिस को एक और बडी सफलता मिली है। नक्सलवाद की खोखली विचारधारा से उबरने के साथ ही सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर यहां एक आठ लाख के ईनामी नक्सली कमांडर ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कमांडर पर सरकार ने आठ लाख रुपये का ईनाम घोषित किया था।
नक्सलियों के प्लाटून नम्बर 24 के कमांडर प्रदीप उर्फ भीमा कुंजाम ने गुरुवार को दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव एवं उप-महानिरीक्षक डीएन लाल के सामने आत्मसमर्पण किया। नक्सली प्रदीप पर 8 लाख का इनाम घोषित हैं। आत्मसमर्पित नक्सली कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रह चुका है।