Uncategorized
पूर्व सीएम बघेल के दावों को CM विष्णुदेव साय ने किया ख़ारिज, बोले – हमारे नेताओं में गुटबाजी नहीं…

रायपुर । सीएम विष्णुदेव साय ने शनिवार को कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है। कैबिनेट का विस्तार समय पर होगा। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा में गुटबाजी के चलते कैबिनेट का विस्तार नहीं हो पाने की बात कही थी। पूर्व सीएम के कथन को सीएम साय ने खारिज किया है।
उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की 10 तारीख को बैठक रखी गई है। यह बैठक रायपुर में ही होगी। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा यह कहे जाने पर कि अयोध्या के बाद कांग्रेस गुजरात में भी भाजपा को हराएगी, इस पर सीएम साय ने कहा कि राहुल गांधी को मुगलाते में रहे, ख्याली पुलाव खाते रहे, स्वप्न देखते रहे।