क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
महासमुंद में पानी की टंकियों में गांजे की तस्करी, 52 लाख रुपए का गांजा जब्त

महासमुंद। प्रदेश के कई हिस्सों में गांजे की तस्करी की जा रही है। पुलिस की सख्ती के बीच तस्कर भी रोज-रोज नए पैंतरे अपनाकर पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाते हैं। इस बीच, महासमुंद में गांजे की तस्करी के लिए तस्करों ने नया आइडिया निकाला है। इस बार तस्करों ने पानी की टंकियों में गांजे को ले जाते पकड़े गए हैं।
जानकारी के मुताबिक कोमाखान पुलिस ने 52 लाख रुपए का गांजा जब्त किया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने टेमरी नाका के पास वाहनों की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान एक ट्रक की भी तलाशी ली गई। ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। ट्रक में खाली पानी टंकी लोड था। खाली पानी टंकियों में गांजा भरकर तस्करी किया जा रहा था। कोमाखान पुलिस ने वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट गई है।