
नई दिल्लीः पहलगाम हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है और लगातार नापाक हरकतें कर रहा है, लेकिन भारत हर हमले को नाकाम कर रहा है। इस काम में भारत की ताकत बने हैं इजराइल से मिले अत्याधुनिक हथियार, जिनकी मदद से भारत ने दुश्मन के मंसूबों को ध्वस्त कर दिया है।
हार्पी ड्रोन से पाकिस्तान का एयर डिफेंस ध्वस्त
इजराइली ‘हार्पी ड्रोन’ ने पाकिस्तान की एयर डिफेंस प्रणाली को तबाह कर दिया है। यह ड्रोन 23 किलो विस्फोटक लेकर उड़ता है और जरूरत पड़ने पर सर्विलांस मोड से सीधे अटैक मोड में बदल जाता है। दुश्मन की किसी भी हरकत पर यह घातक हमला करने में सक्षम है।
भारत के पास इजराइली हथियारों का शक्तिशाली जखीरा
-
बराक-8 मिसाइल:
यह लंबी दूरी तक मार करने वाली एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है, जो दुश्मन के फाइटर जेट, ड्रोन और क्रूज मिसाइल तक को निष्क्रिय कर सकती है। यह 3578 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ती है और बिना धुएं के वार करती है, जिससे दुश्मन को भनक तक नहीं लगती। -
स्पाइक एंटी-टैंक मिसाइल:
टैंकों और बंकरों को तबाह करने वाली यह मिसाइल 10 किलोमीटर तक सटीक हमला कर सकती है। हेलिकॉप्टर जैसे उड़ते टारगेट भी इससे नहीं बच सकते। -
स्पाइस-2000 बम:
बालाकोट एयरस्ट्राइक में इस्तेमाल हुआ यह बम 60 किमी दूर से टारगेट को ध्वस्त करता है। यह इमारत की छत फाड़कर अंदर विस्फोट करता है, जिससे दुश्मन को भारी नुकसान होता है। -
डर्बी और पाइथन-5 मिसाइलें:
डर्बी एक लॉन्ग रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल है, जो 100 किमी दूर टारगेट को भेद सकती है। वहीं पाइथन-5 एक शॉर्ट रेंज मिसाइल है, जो किसी भी दिशा से आए हमले को नाकाम कर सकती है।
टेवर राइफल, हीरोन ड्रोन और एल्टा रडार भी लाइन में
भारत की स्पेशल फोर्सेस के पास इजराइली टेवर राइफल्स हैं, जो हल्की, मजबूत और अचूक होती हैं। हीरोन UAV ड्रोन से भारत दुश्मन की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए रखता है। साथ ही, एल्टा मल्टी-टारगेट रडार और MF-STAR जैसे एडवांस सिस्टम्स भारतीय नौसेना को समुद्री मोर्चे पर और अधिक सक्षम बनाते हैं।