
बस्तर : शाला प्रवेशोत्सव के पहले ही दिन एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्राथमिक शाला टिंकापारा मधोता में एक दिन के लिए अटैच किए गए शिक्षक पूरन सिंह नाग शराब के नशे में स्कूल पहुंचे। घटना की शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
शिक्षक पूरन सिंह नाग को सस्पेंड कर बस्तर के बीईओ कार्यालय में अटैच किया गया है। यह मामला एकल शिक्षकीय स्कूल से जुड़ा है, जहां बच्चों के भविष्य को लेकर शिक्षक की यह लापरवाही गंभीर मानी जा रही है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Advertisement