क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
कांकेर में नक्सलियों का आतंक, आईईडी ब्लास्ट के बाद बांधा बैनर, चेतावनी भी दी

कांकेर। कोरोना से जूझ रहे छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात भी जारी है। कांकेर जिले के आमाबेड़ा मार्ग पर नक्सलियों ने रविवार को आईईडी ब्लास्ट कर दिया था। आज इस मामले की जांच करने डीआरजी की टीम घटनास्थल पर पहुंची है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक कल एंबुश के खतरे के चलते फोर्स नहीं पहुंची थी। आज सुबह नक्सलियों ने उसी जगह पर बैनर बांध चेतावनी दी है। इसमें आमाबेड़ा सड़क निर्माण रोकने की धमकी दिया गया है। बैनकर में लिखा है कि अगर निर्माण कार्य बन्द नहीं किया गया, तो गाड़ियों में आगजनी कर दी जाएगी। बता दें कि यह बैनर कुएमारी एरिया कमेटी ने लगाया है। नक्सली चेतावनी के बाद भी जवान मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल डीआरजी जवान मार्ग बहाल करने की कोशिश में लगे हुए है।