
रायपुर- देश में फैले कोरोना वायरस को देखते हुए अब कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बच्चो पर मंडरा रहा है. बच्चो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब केंद्र सरकार ने कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है.
अब 2 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कोवैक्सीन की 2 डोज लगाई जाएगी. बता दें भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने मिलकर कोवैक्सीन को बनाया है. जो भारतीय करोना टीका है. कोरोना वायरस के खिलाफ कोवैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल में लगभग 78% असरदार साबित हुई थी.
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की तरफ से इसको लेकर जल्द गाइडलाइन भी जारी की जाएगी. बताया जा रहा है कि बच्चों को भी बड़ों की तरह वैक्सीन के 2 टीके लगाये जायेगे.
इस साल जुलाई में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने संसद में बताया था कि देश में दो कंपनियां बच्चों के कोरोना वायरस की दिशा में काम कर रही हैं.