Advertisement
छत्तीसगढ़बड़ी खबर

रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट का गेट हुआ लॉक, 40 मिनट तक अंदर फंसे रहे यात्री; पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी थे सवार

 

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दिल्ली से आई इंडिगो फ्लाइट का गेट अचानक लॉक हो गया। करीब 40 मिनट तक फ्लाइट का दरवाजा नहीं खुला, जिससे विमान में सवार यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस फ्लाइट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर महापौर मीनल चौबे, विधायक चातुरीनंद सहित सैकड़ों यात्री सवार थे। सभी दोपहर की फ्लाइट से दिल्ली से रायपुर लौट रहे थे। विमान ने दोपहर 2:25 बजे सुरक्षित लैंडिंग की थी।

 

गेट लॉक होने से बढ़ी चिंता

लैंडिंग के बाद जैसे ही यात्री उतरने को तैयार हुए, तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट का मुख्य गेट लॉक हो गया। गेट की स्क्रीन पर कोई रीडिंग नहीं आ रही थी, जिससे दरवाजा नहीं खुल पा रहा था। यात्रियों के बीच तनाव का माहौल बन गया और कई लोग घबरा गए।

तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया और करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद फ्लाइट का गेट खोला गया। इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, और उन्होंने राहत की सांस ली।

 

नागरिक उड्डयन विभाग से जवाब की मांग

इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था और तकनीकी निगरानी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। विमान में वीआईपी यात्रियों की मौजूदगी के कारण मामला और भी संवेदनशील हो गया है। यात्रियों ने एयरलाइन और एयरपोर्ट प्रबंधन से जवाबदेही तय करने की मांग की है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close