
रायपुर-रायपुर स्थित भाटागांव में बने नए बस स्टैंड को लेकर विवाद अब तक जारी है. शिफ्टिंग को एक दिन बाकी लेकिन अब तक बस ऑपरेटर व दुकानदार अब तक पंडरी बस स्टैंड से ही अपने बस का संचालन कर रहे है.
बता दें कि अल्टीमेटम के बाद भी पंडरी में बस ऑपरेटर व दुकानदार वहां जमे हुए है.100 से अधिक बस ऑपरेटरों में से एक भी अब तक शिफ्ट नहीं हुए है.
आपको बता दें कि कलेक्टर के आदेश के बावजूद वहां कोई हलचल नहीं दिखाई दे रही है. जिसके बाद अब शासन ने सक्त कदम उठाते हुए कहा है कि कल से शहर के अंदर घुसी बसें तो सीधा होगी कानूनी करवाई की जयेगी. वही शासन कि ओर से ये आदेश दिया गया है की बस ऑपरेटर व दुकानदार के आदेश को न मानने पर सोमवार से पंडरी में तोड़फोड़ की जाएगी.
गौरतलब है कि रायपुर में अब बसों को एंट्री नहीं दी जाएगी। कलेक्टर सौरभ कुमार ने शहर के भीतर बसों की एंट्री को बैन करने का आदेश दिया है। अब सभी बसें रिंग रोड होते हुए भाटागांव में बने नए बस स्टैंड में जाएंगी।