
हिमांशु/हनुमान जनमोत्सव की तैयारियों के लिए पोल में झंडा बाँधने चढ़े युवक की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना में दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक के परिजनों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता गोबरा नवापारा थाना में धरना देते हुए नारेबाजी कर रहे हैं.
दरअसल,घटना नवापारा के वार्ड क्रमांक 12 की है. 22 वर्षीय नितुल बीती रात अपने 2 साथियों के साथ नगर पालिका की गाड़ी में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर तैयारी कर रहे है उसी दौरान राजिम रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने सड़क के डिवाइडर में झंडा बाँधने गया था. वाहन के हाइड्रोलिक में तीनों युवक चढ़कर झंडा बांध रहे थे,
इसी दौरान ड्राइवर ने हाइड्रोलिक को ऊपर उठाया जिससे हाइड्रोलिक पर खड़े तीनों युवक अनियंत्रित हो गए, जिससे नितुल और एक अन्य युवक सड़क पर गिर गए, वहीं तीसरे युवक ने खंभे को पकड़ कर लटक गया.
वहीँ नीचे गिरने से नितुल का सिर फट गया, वहीं दूसरा युवक कमर के बल गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही दोनों को पहले नवापारा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए मेकाहारा रायपुर रिफर कर दिया गया. मेकाहारा में चिकित्सक ने नितुल को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे युवक का इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही आज सुबह नवापारा नगर में फैलने के बाद नगरवासियों में शोक की लहर फैल गई है!