केंद्रीय गृहमंत्री आएंगे छत्तीसगढ़ कितना खास है उनका ये दौरा जानिए

रायपुर:- देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय गृहमंत्री छत्तीसगढ़ के लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम बस्तर पंडुम के समापन समारोह में 5 अप्रैल को शामिल होंगे। जिसके लिए कल देर रात केंद्रीय गृहमंत्री राजधानी रायपुर पहुंचेंगे जहां से वे अगले दिन सुबह दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे। दंतेवाड़ा में केंद्रीय गृहमंत्री सर्वप्रथम माता दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे इसके बाद बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होंगे। जहां बस्तर में स्थानीय चुनाव जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे जिनमें बीजापुर,सुकमा,दंतेवाड़ा,नारायणपुर के जन प्रतिनिधि शामिल रहेंगे,साथ ही लाल आतंक के खिलाफ प्रदेश में पूरी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रहे जवानों से केंद्रीय गृहमंत्री मुलाकात करेंगे इस दौरान सुरक्षा बलों के जवानों को उनकी कार्यवाहियों पर गृहमंत्री जवानों को शाबाशी और जवानों का उत्साह वर्धन भी करेंगे अमित शाह इसके बाद बस्तर दौरे से लौट कर राजधानी रायपुर में प्रशासनिक बैठक करेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
बता दे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले नक्सलवाद पर कई महत्वपूर्ण बैठकें प्रदेश में हो चुकी है। जिसमें सुरक्षा बलों और राज्य सरकार को नक्सली मुक्त छत्तीसगढ़ 2026 का टारगेट दिया गया है। साथ ही गृहमंत्री ने साफ तौर पर बैठक में कहा है, कि नक्सलवाद छत्तीसगढ़ में समाप्त होगा और जिन दूर अंचल क्षेत्र में विकास के लिए लोग बरसो से तरसना पड़ा हैं, उन क्षेत्रों में भी अब विकास होगा और इसके लिए हर वो संभव प्रयास किए जाएंगे और अगर नक्सलवाद एक बड़ी बाधा विकास में बनता है तो उसे भी जड़ से समाप्त किया जाएगा।