
रायपुर – छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा में आज सुपोषण योजना के तहत गरम भोजन प्रदाय योजना बंद होने पर राज्य की पूर्व महिला और बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने राज्य की महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े को घेरा। अनिला भेड़िया ने प्रश्न काल में मामला उठाते हुए कहा कि राज्य में सुपोषण योजना पूरी तरह ठप्प है, महिलाओं, बच्चों और कुपोषित महिलाओं को गरम सुपोषित भोजन नहीं मिल रहा है। चर्चा में भाग लेते हुए विधायक संगीता सिंहा , नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी हस्तक्षेप किया। सभी सदस्यों ने सुपोषण योजना बंद होने पर आपत्ति जताई और योजना फिर से कब शुरू हो रही है उसकी अवधि जाननी चाही। राज्य की महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने प्रश्न का जवाब देते हुए विधानसभा में स्वीकार किया कि अभी केवल 4 जिलों में योजना संचालित है। उन्होंने कहा कि शासकीय नीति के अनुसार अन्य जिलों में भी योजना शुरू करने का कार्य किया जा रहा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि राज्य शासन ने सुपोषण योजना की बजट राशि को 185 करोड़ से घटाकर 25 करोड़ कर दिया है जिससे योजना बंद हो गई है और मंत्री सदन में गलत बयान दे रही है। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायक दल ने सदन की कार्यवाही से वॉक आउट कर दिया।
एजाज ढेबर ने किया घायल होने का बहाना- केदार गुप्ता..