ओपन एआई ने चैटजीपीटी लॉन्च करने वाले सैम ऑल्टमैन को बर्खास्त किया, इस वजह से लिया फैसला

वाशिंगटन। ओपनएआई (OpenAI) कंपनी के बोर्ड ने चैटजीपीटी लॉन्च करने वाले सैम को यह कहते हुए बर्खास्त कर दिया कि उसने ऑल्टमैन पर भरोसा खो दिया है। 2022 में चैटजीपीटी (ChatGPT) की लॉन्चिंग के साथ 38 साल के ऑल्टमैन पूरी दुनिया में एक तकनीकी सनसनी के रूप में उभरे थे। एआई चैटबॉट चैटजीपीटी ने केवल एक संकेत के साथ कुछ ही सेकंड में कविताएं या कलाकृति जैसी सामग्री तैयार करके दुनिया को चौंका दिया।
ओपनएआई के बोर्ड ने एक बयान में कहा कि ऑल्टमैन “एक विचारशील समीक्षा प्रक्रिया” के बाद पद से हटाए गए। बोर्ड ने कहा कि ‘वह बोर्ड के साथ अपने संचार में लगातार साफगोई नहीं रख रहे थे, जिससे अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की क्षमता में बाधा आ रही थी।’ इस बयान में कहा गया कि ‘बोर्ड को अब ओपनएआई का नेतृत्व जारी रखने की उनकी क्षमता पर भरोसा नहीं है।’
एक्स पर एक पोस्ट में ऑल्टमैन ने कहा कि उन्हें ‘ओपनएआई में बिताया गया अपना समय बहुत पसंद आया। यह मेरे लिए निजी रूप से परिवर्तनकारी था और उम्मीद है कि दुनिया के लिए भी थोड़ा ऐसा होगा।’ ऑल्टमैन ने कहा कि ‘आगे क्या होगा इसके बारे में उन्हें बाद में और कुछ कहना होगा।’