अब मंदिरों में अश्लील डांस कर वीडियो बनाने वालों पर होगी कार्रवाई, गृहमंत्री बोले- ये आखिरी वार्निंग, वरना की जाएगी सख्त कार्यवाई..

उज्जैन- मंदिरों में हो रहे अश्लील डांस का वायरल वीडियो लगातार सामने आ रहा है. जिसको लेकर विवादों की स्थिति तेजी से बढ़ रही है.मंदिरों में जाकर अश्लील डांस कर विडियो बनाना धार्मिक रूप से अच्छी बात नही है मगर लगातार कई बार से यह मामले देखने को मिल रहे है जब इस तरह से हरकतों का विरोध किया जा रहा है. लेकिन अब मंदिरों में ऐसे डांस की वीडियो बनाने वालो पर शासन की सख्त कार्यवाही होगी.
उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर में बॉलीवुड के गाने पर डांस करते हुए वायरल वीडियो के मामले में गृहमंत्री ने सख्त वार्निंग दी है. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि इस तरह डांस करने वालों को मैं आखरी वार्निंग देता हूं. अगर अब शिकायत आई तो तुरंत कार्यवाही की जाएगी. वहीं इस मामले में मंत्री ने उज्जैन एसपी को केस दर्ज करने के भी निर्देश दिए हैं.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि धार्मिक स्थल पर इस तरह के डांस और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करना अच्छी बात नहीं है. यह एक गंभीर विषय है.आगे अगर इस तरह की शिकायत आई तो उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी.
गौरतलब है कि एक महिला के उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर में बॉलीवुड गाने पर डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. जिसके बाद मंदिर के पुजारियों और हिंदू संगठनों ने विरोध जताया है. इसके साथ ही वायरल वीडियो को लेकर बढ़ते विरोध को देखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है.