
बिलासपुर। जिले में बुधवार को अरपा भैसाझार डैम में मछली पकड़ने गए युवक की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कल डैम में मछली पकड़ने के दौरान युवक डूब गया. जिसके बाद उसकी खोजबीन की गई लेकिन शाम हो गया पर उसका कोई पता नहीं चला. जिसके बाद युवक की आज सुबह पुलिस और एसडीआरएफ की टीम की मदद से शव को बरामद किया गया.
जानकारी के अनुसार, बुधवार को अरपा भैसाझार डैम में मछली पकड़ने गए दो युवकों में से एक युवक प्रदीप यादब गहरे पानी मे डूब गया था. रतनपुर थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम कल से युवक को खोज रहे थे. अंधेरा हो जाने की वजह से कल देर शाम को खोजबीन का काम रोक दिया गया था. आज सुबह युवक को खोजने का काम दुबारा शुरू हुआ था. अब से कुछ देर पहले युवक का शव एसडीआरएफ की मदद से बरामद किया गया. मौके पर रतनपुर थाने की टीम मौजूद है.
Advertisement