अंबिकापुरछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
अंबिकापुर : गुजरी चौक स्थित गीता प्रिंटर्स एंड स्टेशनरी में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका

अंबिकापुर : गुदरी चौक के पास स्थित गीता प्रिंटर्स एंड स्टेशनरी की दुकान में आज सुबह भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि दुकान बंद थी, तभी स्थानीय लोगों ने दुकान से धुंआ निकलता देखा और तुरंत दुकान मालिक को सूचना दी।
घटना में दुकान के ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर आग फैल गई। लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल दुकान से सटा हुआ है, जिससे स्थिति और गंभीर मानी जा रही है।
फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
मौके पर अफरातफरी का माहौल
आग लगने के बाद से ही मौके पर अफरातफरी और भारी भीड़ जमा हो गई। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। अधिकारियों द्वारा जांच जारी है। मौके की स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।
Advertisement