Ticker news is disabled.
Advertisement
क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबर

रावतपुरा मेडिकल कॉलेज रिश्वतकांड: CBI के बाद राज्य सरकार ने शुरू की जांच, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

 

रायपुर : श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज में सीट वृद्धि के लिए निरीक्षण के दौरान हुई कथित रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई की कार्रवाई के बाद अब राज्य सरकार भी सक्रिय हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

मंत्री ने चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिखा राजपूत तिवारी, संचालक डॉ. यूएस पैकरा और रायपुर के पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विवेक चौधरी से रिपोर्ट तलब की है। साथ ही कॉलेज की कार्यप्रणाली की गहन जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।

 

इस घोटाले में आंबेडकर अस्पताल में पदस्थ सह-प्राध्यापक और रावतपुरा कॉलेज के निदेशक डॉ. अतिन कुंडू की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। उनके खिलाफ प्रशासनिक लापरवाही के आरोप में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

CBI ने देशभर के 8 राज्यों में फैले इस मान्यता घोटाले में 36 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें रावतपुरा मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष रविशंकर महाराज, डायरेक्टर अतुल कुमार तिवारी, एकाउंटेंट लक्ष्मीनारायण चंद्राकर, डॉ. अतिन कुंडू और संजय शुक्ला के नाम शामिल हैं। अब तक छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

 

बताया जा रहा है कि इस घोटाले की शिकायत पिछले वर्ष एक फैकल्टी सदस्य ने एनएमसी से की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब सीबीआई और एनएमसी दोनों इस मामले की जांच कर रहे हैं।

 

चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिखा राजपूत तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं डीन डॉ. विवेक चौधरी ने पुष्टि की है कि डॉ. अतिन कुंडू के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है और वे रावतपुरा कॉलेज से जुड़े हुए हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close