
धमतरी : जिले में कक्षा 10वीं की ओपन परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। करीब 10 छात्रों से प्रत्येक से 3,000 रुपये की ठगी की गई है। पीड़ित छात्रों ने कोतवाली थाना धमतरी पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
छात्रों ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर संदेश मिला, जिसमें लिखा था कि वे एक या दो विषयों में पूरक आए हैं। इसके बाद उसी नंबर से फोन कॉल कर पास कराने के लिए पैसे की मांग की गई। डर और दबाव में आकर छात्रों ने अज्ञात फोनपे नंबर पर 3,000-3,000 रुपये भेज दिए।
READ MORE : CG में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर SI की नौकरी दिलाने का झांसा, तीन लाख की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार
फर्जी मार्कशीट बनाकर भेजी गई
पैसे लेने के बाद आरोपी ने छात्रों को व्हाट्सएप पर फर्जी मार्कशीट भेजी, जिसमें उन्हें सभी विषयों में पास दिखाया गया था। जब छात्रों ने मार्कशीट की जांच करवाई तो वह फर्जी निकली। ठगी का अहसास होते ही छात्र कोतवाली थाना पहुंचे और पुलिस से शिकायत की।
READ MORE : छत्तीसगढ़ में GST विभाग का बड़ा एक्शन: गुटखा फैक्ट्री में छापेमार कार्रवाई, ₹2 लाख का लगा जुर्माना
पुलिस ने जांच शुरू की
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मोबाइल नंबर और भुगतान ऐप के आधार पर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही ट्रैक कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला न केवल परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ धोखा है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े करता है।