
रायपुर। राजधानी के कबीर नगर थाना इलाके में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में तालाब में लाश मिली है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कबीर नगर थाना इलाके में हनुमान मंदिर के पास तालाब में एक युवक का शव देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया जाता है कि मृतक पेशे से वाहन चालक है। मृतक की पहचान मुकेश ध्रुव पिता तुलु ध्रुव उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक बीती रात किसी काम से घर से बाहर निकला था, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। इसके बाद अगले दिन नकटा तालाब में युवक की संदिग्ध अवस्था मे लाश पाई गई। कबीर नगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisement