Advertisement
छत्तीसगढ़दुर्गहादसा

CG NEWS : स्टेशन रोड के इंदिरा मार्केट में लगी भीषण आग, शहर में तीन दिन में दूसरी बड़ी आगजनी की घटना

 

दुर्ग: शहर के व्यस्त स्टेशन रोड स्थित इंदिरा मार्केट में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग मार्केट में स्थित खत्री इलेक्ट्रॉनिक दुकान और गोदाम में लगी, जो तेजी से फैलते हुए दो मंजिल तक पहुंच गई।

दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगातार बारिश के चलते फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में सहायता मिली। फायर टीम ने बताया है कि स्थिति अब नियंत्रण में है, और आग पर काबू पाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।

लाखों का सामान खाक, शॉर्ट सर्किट की आशंका

घटना सुबह 11:30 बजे के आसपास की है। आग में दुकान में रखा लाखों रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया। फिलहाल नुकसान का आंकलन जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली के वायर और अन्य ज्वलनशील सामग्री दुकान में मौजूद थीं, जिससे आग तेजी से फैली। आग लगने की प्राथमिक वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

READ MORE : CG NEWS : नक्सलियों ने एक और ग्रामीण की कर दी निर्मम हत्या, जंगल में धारदार हथियार से किया हमला

तीन दिन में दूसरी बड़ी आग की घटना

इसी इलाके में तीन दिन पहले एक चमड़े की दुकान में भीषण आग लगी थी। लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं पर नेताओं ने प्रशासन और बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।

पूर्व कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने कहा कि प्रशासन को अब सतर्क होना चाहिए और तकनीकी खामियों की जांच करनी चाहिए। वहीं, बीजेपी विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि कई दुकानों में प्लास्टिक और पीओपी पाइप जैसे ज्वलनशील सामान रखे जाते हैं, जिससे आग तेजी से फैलती है।

फिलहाल राहत की बात यह है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग के कारणों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close