
शासकीय महिला कर्मचारी से 9 लाख रुपए की ठगी करने वाले एक फर्जी CBI अधिकारी को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने “जियो लकी ड्रा” का झांसा देकर महिला को धीरे-धीरे लाखों रुपए का चूना लगाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 31 जनवरी 2025 को अरुणा साहू नाम की सरकारी महिला कर्मचारी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में अमित नामक व्यक्ति ने खुद को जियो कंपनी का कर्मचारी बताते हुए कॉल किया और कहा कि उनका नंबर लकी ड्रा में निकला है, जिसके तहत उन्हें 5 लाख रुपए का इनाम मिलेगा।
इसके बाद आरोपी ने अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन करके महिला से 2-3 सालों तक लगातार पैसे मांगे। कभी इनाम की प्रोसेसिंग फीस के नाम पर, तो कभी अन्य बहानों से महिला से पैसे ऐंठे गए। आरोपी ने खुद को कभी CBI अधिकारी बताकर धमकाया और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया।
शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने महिला से मई 2019 से 12 दिसंबर 2024 के बीच अलग-अलग तरीकों से कुल 9 लाख रुपए वसूले। सारे पैसे फोनपे जैसे डिजिटल माध्यमों से भेजे गए थे।
बस्तर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट व धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।