
छत्तीसगढ़ के सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। सुरक्षाबलों की टीम ने विस्फोटक के साथ 5 नक्सलियों को पकड़ा है। बता दे की इसमें 3 महिलाएं भी शामिल है।
दरअसल जिला में माओवादी विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत् आज डीआरजी बीजापुर और थाना गंगालूर व फरसेगढ़ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। सुरक्षाबलों की टीम ने पुसनार व सागमेटा से 5 माओवादियों को विस्फोटक के साथ पकड़ा है। माओवादियों के कब्जे से टिफिन बम, जिलेटिन स्टीक, माओवादी पर्चे, इलेक्ट्रिक,फ्यूज वायर आदि जब्त किए गए।
एजाज ढेबर ने किया घायल होने का बहाना- केदार गुप्ता..
Advertisement