चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी से,राज्य में प्रदर्शनों का दौर जारी
With the arrest of Chaitanya Baghel, protests continue in the state

रायपुर रिपोर्टर:- सुधीर वर्मा
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई इस कार्रवाई के विरोध में आज सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। बड़ी संख्या में कांग्रेस जन रायपुर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी बहस और हल्की झड़पें भी हुईं। कुछ स्थानों पर धक्का-मुक्की और नारेबाज़ी देखी गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ईडी कार्यालय के आसपास भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन ने हालात को नियंत्रण में रखने के लिए बेरिकेडिंग और ट्रैफिक डायवर्जन जैसे कदम भी उठाए हैं।
इस बीच चैतन्य बघेल को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया है, जहां उनके खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर सुनवाई जारी है। कांग्रेस पार्टी ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र सरकार और ईडी पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
कांग्रेस का कहना है कि यह कार्रवाई योजनाबद्ध तरीके से विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश है। वहीं, भाजपा और ईडी की ओर से अभी तक कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।
फिलहाल रायपुर में हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। कांग्रेस की ओर से आगे और आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।