
नई दिल्ली । “रामायण” ( Ramayan) सीरियल में सुग्रीव ( Sugriv) का किरदार निभा रहे श्याम सुंदर कलानी ( Shyam Sunder Kalani) का 6 अप्रैल को पंचकूला के पास कालकाजी में निधन हो गया । इस मौके पर रामायण ( Ramayan) में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (tArun Govil ) ने ट्वीट (Tweet ) कर अपने सहयोगी श्याम कलानी को श्रद्धांजलि दी। तो वही सीरियल में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी ( Sunil Lahiri) ने भी श्याम सुंदर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । अरुण गोविंल ने अपने ट्वीट में कहा कि श्याम सुंदर के निधन की खबर पाकर दुखी हूं । उन्होंने रामानंद सागर के रामायण में सुग्रीव की भूमिका निभाई । वे एक बेहद अच्छे इंसान थे।

क्या हुआ था श्यामसुंदर कलानी को
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि श्यामसुंदर कलानी कैंसर से पीड़ित थे ,और उनका लंबे अरसे से इलाज चल रहा था। इसी दौरान 6 अप्रैल को उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्होंने कालका जी के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
30 साल बाद भी सीरियल की टीआरपी हाई
एक समय था जब रामानंद सागर का रामायण देखने के लिए लोग हफ्ते भर इंतजार किया करते थे। रविवार को सुबह जैसे ही सीरियल शुरू होता था, गांव से लेकर शहरों में सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था ।लोग टीवी के सामने नजरें गड़ाए रामायण का आनंद लिया करते थे ।
देवता की तरह पूजे जाते हैं अरुण गोविल और दीपिका
रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अनुभवी और सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका कि लोग आज भी राम और सीता के रूप में पूजा किया करते हैं । यही कारण है सीरियल के दोबारा प्रसारण के मौके पर भी इसकी टीआरपी में कोई कमी नहीं आई है।