छत्तीसगढ़बड़ी खबर

3.5 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों ने कराया मतदान : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

आज से चुनावी आचार संहिता समाप्त

रायपुर। प्रदेश में  3.5 लाख अ​धिकारियों और कर्मचारियों (Officers and employees) ने 3 चरणों में मतदान कराया। इसके तहत छत्तीसगढ़ में 28, 31 जनवरी और 3 फरवरी को मतदान हुए । गुरुवार को ये जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Election Officer) राम सिंह ने दी। उन्होंने यह भी कहा कि आज से चुनावी आचार संहिता समाप्त (Electoral code of conduct) हो गई।

सुकमा में खराब मौसम के चलते फंसे कई अधिकारी

चीफ इलेक्शन आफिसर राम सिंह ने कहा कि बस्तर के सुकमा में खराब मौसम होने के कारण 35 कर्मचारी अभी भी नहीं पहुंच पाए हैं। वे सभी सुरक्षित हैं। जैसे ही मौसम सामान्य होगा उनको लाने के लिए हेलीकॉप्टर (helicopter) भेजा जाएगा। कुछ कर्मचारी निर्वाचन कार्यालयों में नहीं पहुंच सके थे जो धीरे धीरे पहुंचने लगे हैं। प्रदेश में चुनाव शांतिपूर्ण् ढंग से पूरा हुआ। इस दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कोई भी बड़ी वारदात नहीं हुई।

सुदूर अंचलों में फंसे हुए हैं कर्मचारी

खराब मौसम होने के कारण 3 पोलिंग पार्टी के 35 कर्मचारी नहीं लौटे हैं। इन सभी को सीआरपीएफ के कैंपों में सुरक्षित रखा गया है। सभी कर्मचारी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जैसे ही मौसम सामान्य होगा इनको वापस लाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा जाएगा।

 

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close