
नई दिल्ली। टेक कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी को अब शिव नाडर की 38 साल की बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा संभालेंगी। शुक्रवार को एचसीएल के चेयरमैन शिव नाडर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। रोशनी अब कंपनी की चेयरपर्सन होंगी। एचसीएल ने शुक्रवार को जून तिमाही ने नतीजे जारी किए। इसी दौरान शिव नाडर ने चेयरमैन पद छोड़ने का ऐलान किया।
शुक्रवार को कंपनी ने बताया- बोर्ड ने शिव की जगह उनकी बेटी और कंपनी की गैर-कार्यकारी निदेशक रोशनी नाडर मल्होत्रा को बोर्ड और कंपनी का चेयरपर्सन बनाने का फैसला किया है। शिव नाडर ने पद से हटने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि, वे कंपनी के एमडी बने रहेंगे।
38 साल की रोशनी का नाम फोर्ब्स की ष्द वर्ल्ड्स 100 मोस्ट पावरफुल वुमन-2019ष् में शामिल है। इतना ही नहीं, आईआईएफएल वैल्थ हुरुन इंडिया के मुताबिक, 2019 में 36,800 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ रोशनी देश की सबसे अमीर महिला हैं।