
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नया मोड आया जब उनके पिता केके सिंह ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने इस एफआईआर में कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद रिया चक्रवर्ती पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार रिया बुधवार को कोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत की अर्जी लगा सकती है।
मंगलवार रात को प्रसिद्ध वकील सतीश माने शिंदे की जूनियर वकील रिया के घर पहुंची थी। वे इस मामले में कानूनी मदद ले सकती हैं। अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई कि रिया कब और किस कोर्ट में जमानत की अर्जी देंगी।
सुशांत के पिता ने एफआईआर में रिया चक्रवर्ती, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरिंडा और श्रुति मोदी और अन्य लोगों के खिलाफ बेइमानी, धोखाधड़ी, बंधक बनाकर रखने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।
जिस मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, तीन दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस इसे करीब-करीब सुसाइड मान चुकी थी, अब पटना पुलिस ने इस मामले में साजिश के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने की प्राथमिकी दर्ज कर नए सिरे से जांच शुरू कर दी है।