Uncategorizedचुनावछत्तीसगढ़बड़ी खबरब्यूरोक्रेट्सरायपुर
छत्तीसगढ़ में संयुक्त सचिव के साथ उपसचिवों के विभागों में फेरबदल, अवर सचिवों की हुई नई पदस्थापना

रायपुर। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय के दो संयुक्त सचिव के साथ ही सात उपसचिवों के विभाग में फेरबदल किए हैं। इनमें से दो अधिकारी राज्य प्रशासनिक सेवा के हैं। इसके अलावा मंत्रालय में पदस्थ अवर सचिव और अनुभाग अधिकारियों की नई पदस्थापना की गई है।
इनमें से अधिकांश अधिकारियों को हाल ही में पदोन्नत कर अवर सचिव का प्रभार दिया गया था। इसी के साथ दोहरे प्रभार वाले पुराने अवर सचिवों को एक-एक विभाग से मुक्त किया गया है।