
पाखंजुर से बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट
कोयलीबेड़ा । पखांजूर (Pakhanjur ) विकासखण्ड के अंतर्गत पी.व्ही.19 बैकंठपुर व पी.व्ही.18 मायापुर में भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर के रेडक्रॉस ( Red cross) इकाई के वालेंटियर गुरुदास विश्वास ने कोरोना वायरस (corona virus) के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहे है |
कलेक्टर के साथ उतरी पूरी टीम
के.एल.चौहान कलेक्टर (collector) एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तर बस्तर ( North Baster) कांकेर के निर्देशानुसार व यूथ रेडक्रॉस काउंसलर डॉ. मनोज राव के नेतृत्व में गुरुदास विश्वास द्वारा लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु सामान्य जानकारी दी गई । जैसे –नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोएं, खुले एवं असुरक्षित खाद्य पदार्थों का सेवन न करें, हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करें, छींकते और खांसते समय नाक और मुंह ढकें, जिस व्यक्ति में खाँसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हों उससे दूरी बनाएं व हर जगह सोशल डिस्टेंस बनाए रखें |
बनाया गया घेरा
लोगों को सोशल डिस्टेंस का अर्थ बताते हुए सार्वजनिक नलकूपों के समीप एक मीटर की दूरी पर घेरा बनाया गया | मितानिन के सहयोग से घर घर जाकर महिलाओ, बच्चों व बुजुर्गो को 20 सेकण्ड तक हाथ धुलाई के तरीके बताये गए | साथ ही वालिंटियर द्वारा लोगों को मास्क की उपयोगिता बताई गई | सृजन सेवा संस्था के सहयोग से गुरुदास विश्वास द्वारा लोगों को निःशुल्क मास्क वितरण किया गया | लोगों को आवश्यकता पड़ने पर बाहर निकले पर सोशल डिस्टेंस बनाये रखने हेतु कहा गया | शासकीय उचित मूल्य दूकान पर आये लोगों को एक मीटर की दूरी पर घेरा बनाकर खड़ा किया गया।
लोगों को बताए गए इसके फायदे
लोगों को इसके फायदे बताया गया | इसके पूर्व दिवसों में पी.व्ही 20 बैकंठपुर में जागरूकता अभियान व लोगों को मुफ्त में मास्क वितरण किया जा चुका है | साथ ही सतत निगरानी रखी जा रही है कि कोई बाहरी व्यक्ति गाँव में प्रवेश तो नहीं कर रहा है |