Advertisement
छत्तीसगढ़बड़ी खबर

पखांजूर में यूथ रेडक्रॉस वालेंटियर्स ने चलाया जागरूकता अभियान

कलेक्टर रेड क्रॉस की टीम के साथ उतरे लोगों को करने जागरूक

 

पाखंजुर से बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट

कोयलीबेड़ा । पखांजूर (Pakhanjur )  विकासखण्ड के अंतर्गत पी.व्ही.19 बैकंठपुर व पी.व्ही.18 मायापुर में भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर के रेडक्रॉस ( Red cross)  इकाई के वालेंटियर गुरुदास विश्वास ने कोरोना वायरस  (corona virus) के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहे है |

कलेक्टर के साथ  उतरी पूरी टीम

के.एल.चौहान कलेक्टर  (collector) एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तर बस्तर  ( North Baster) कांकेर के निर्देशानुसार व यूथ रेडक्रॉस काउंसलर डॉ. मनोज राव के नेतृत्व में गुरुदास विश्वास द्वारा लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु सामान्य जानकारी दी गई ।  जैसे –नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोएं, खुले एवं असुरक्षित खाद्य पदार्थों का सेवन न करें, हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करें, छींकते और खांसते समय नाक और मुंह ढकें, जिस व्यक्ति में खाँसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हों उससे दूरी बनाएं व हर जगह सोशल डिस्टेंस बनाए रखें |

बनाया गया घेरा

लोगों को सोशल डिस्टेंस का अर्थ बताते हुए सार्वजनिक नलकूपों के समीप एक मीटर की दूरी पर घेरा बनाया गया | मितानिन के सहयोग से घर घर जाकर महिलाओ, बच्चों व बुजुर्गो को 20 सेकण्ड तक हाथ धुलाई के तरीके बताये गए | साथ ही वालिंटियर द्वारा लोगों को मास्क की उपयोगिता बताई गई | सृजन सेवा संस्था के सहयोग से गुरुदास विश्वास द्वारा लोगों को निःशुल्क मास्क वितरण किया गया | लोगों को आवश्यकता पड़ने पर बाहर निकले पर सोशल डिस्टेंस बनाये रखने हेतु कहा गया | शासकीय उचित मूल्य दूकान पर आये लोगों को एक मीटर की दूरी पर घेरा बनाकर खड़ा किया गया।

लोगों को बताए गए इसके फायदे

लोगों को इसके फायदे बताया गया | इसके पूर्व दिवसों में पी.व्ही 20 बैकंठपुर में जागरूकता अभियान व लोगों को मुफ्त में मास्क वितरण किया जा चुका है | साथ ही सतत निगरानी रखी जा रही है कि कोई बाहरी व्यक्ति गाँव में प्रवेश तो नहीं कर रहा है |

 

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close