रविवि ने जारी किया टाइम टेबल, स्थगित सेमेस्टर परीक्षाएं 24 मई से

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने जनवरी में स्थगित की गई सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए नए सिरे से टाइम टेबल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 24 मई से शुरू होंगी। परीक्षार्थी अपना टाइम टेबल देखने के लिए रविवि की वेबसाइट www.prsu.ac.inपद पर संपर्क कर सकते हैं। टाइम टेबल के अनुसार परीक्षाएं 24 मई से शुरू होकर एक जून तक खत्म हो जाएंगी। परीक्षार्थियों को वाट्सएप, मेल और वेबसाइट पर प्रश्न पत्र भेजकर परीक्षा ली जाएगी।
बता दें कि रविवि ने कुछ परीक्षाएं पहले ही ले ली थी। कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद परीक्षाओं के स्थगित किया गया था। अब राज्य सरकार की ओर से आनलाइन परीक्षा लेने का आदेश मिलने के बाद इन परीक्षाओं को अब मई के आखिरी सप्ताह से शुरू किया जा रहा है।
परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी करने से पहेल रविवि के कुलपति डॉ. केशरीलाल वर्मा ने शुक्रवार को सभी प्राचार्यों की आनलाइन बैठक ली। बैठक में विश्वविद्यालय बीए, बीएससी, बीकाम स्नातक स्तर और एमए, एमएससी, एमकाम स्नातकोत्तर स्तर की सभी परीक्षाओं पर चर्चा हुई। इसके बाद एमए, एमकाम के लिए पहले टाइम टेबल जारी किया गया है। बैठक में 150 कालेजों के प्राचार्य और विभिन्न अध्ययनशालाओं के प्राध्यापक शामिल हुए।