
रायपुर। राजधानी रायपुर में गुंडे बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि दिन प्रतिदिन मामले सामने आ रहे है. अब ये अपराधी पुलिस को भी अपना निशाना बनाने से नही चूक रहे है. ऐसा एक मामला रायपुर के दुर्गापारा इलाके से सामने आया है. जहां एक पुलिस आरक्षक पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। आरक्षक हेमंत जगने पर बोतल और धारदार हथियार से प्राणघातक वार किया गया है। पूरा मामला टिकरापारा थाना इलाके का है बता दें पुलिस आरक्षक हेमंत पुलिस लाइन में पदस्थ हैंं।
मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक हेमंत बीती रात टिकरापारा इलाके में शादी कार्यक्रम में गए हुए थे, इसी दौरान दुर्गापारा के पास चार से पांच बदमाशों ने किसी बात को लेकर आरक्षक पर बोतल और धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया। जिसके बाद आरक्षक को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची टिकरापारा पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। बाकी आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।