क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
RAIPUR BREAKING: युवती की नाले में मिली सड़ी-गली लाश, इलाके में फैली सनसनी, शव की नहीं हो पाई है शिनाख्त

रायपुर। राजधानी के उरकुरा इलाके में स्थित जब्बार नाले में एक अज्ञात युवती की लाश मिली है. युवती की नाले में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई और महिला की लाश को नाले से बाहर निकाल कर मामले की जांच में जुट गई है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।
इस मामले की जानकारी देते हुए खमतराई थाना प्रभारी अशवनी राठौर ने बताया जब्बार नाले में मृतक युवती की लाश मिली है जो करीब 25 से 30 वर्ष की है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टिया के अनुसार लाश 5 से 7 दिन पुरानी है. वहीं महिला के शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस लाश की शिनाख्त करने में जुट गई है और पंचनामा कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है. युवती की मिली लाश को देख पर पुलिस हत्या की आशंका जता रही है.