छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
जनशताब्दी एक्सप्रेस में युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत, जीआरपी की लापरवाही से 3 घंटे तक स्टेशन पर पड़ा रहा शव

रायपुर : जनशताब्दी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक युवक की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह घटना रायपुर रेलवे स्टेशन पर सामने आई, जहां युवक का शव ट्रेन से उतारे जाने के बाद जीआरपी की लापरवाही के कारण करीब तीन घंटे तक प्लेटफॉर्म पर ही पड़ा रहा।
सुबह करीब 11 बजे जनशताब्दी एक्सप्रेस के रायपुर स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ ने मृतक युवक के शव की सूचना जीआरपी को दी। लेकिन इसके बावजूद जीआरपी मौके पर समय पर नहीं पहुंची और शव को तीन घंटे तक हटाया नहीं गया। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है और मामले की जांच जारी है।
Advertisement