Advertisement
छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबररायपुर

राजीव भवन से पीसीसी चीफ दीपक बैज का iPhone चोरी, BJP ने ली चुटकी, बैज ने किया पलटवार

 

छत्तीसगढ़ की राजनीति इन दिनों एक मोबाइल फोन चोरी की घटना को लेकर गरमा गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का iPhone 15 Pro कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन, रायपुर से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया। यह घटना उस वक्त हुई जब कांग्रेस की NSUI प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी।

कैसे गायब हुआ मोबाइल?

बैठक के दौरान दीपक बैज थोड़ी देर के लिए हॉल से बाहर निकलकर मीडिया से बात करने गए थे। इसी बीच कोई अज्ञात व्यक्ति कार्यकर्ता बनकर वहां घुसा और उनका मोबाइल चोरी कर ले गया। इस घटना की शिकायत खम्हारडीह थाने में दर्ज की गई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।

बैज ने क्या कहा?

दीपक बैज ने कहा,

“बैठक के बाद मोबाइल नहीं मिला। शायद भूल गया हूं। फोन में गांव और दिल्ली के कॉन्टैक्ट्स थे, कोई खास चीज़ नहीं थी।”

हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह चिंताजनक है कि बैठक स्थल से इस तरह मोबाइल गायब हो जाए। उन्होंने आशंका जताई कि कुछ असामाजिक तत्व बैठक में घुस आए थे।

भाजपा ने साधा निशाना

घटना को लेकर भाजपा ने तीखा हमला बोला है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा,

“जब बैठक में तय लोग ही थे, तो फोन कैसे गायब हुआ? क्या राजीव भवन में CCTV नहीं हैं? कांग्रेस को अपने संस्कार और संगठन पर आत्मचिंतन करना चाहिए।”

राधिका खेड़ा और केदार कश्यप के तीखे तंज

भाजपा नेत्री राधिका खेड़ा ने सोशल मीडिया पर लिखा,

“जब मुझे भी कांग्रेस कार्यालय में बंद किया गया था, तब भी CCTV नहीं था। अब सुनने में आया है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का फोन चोरी हो गया।”

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने तीखा सवाल उठाया,

“दीपक बैज साफ-साफ बताएं कि उन्हें शक किस पर है—भूपेश बघेल पर या टी.एस. सिंहदेव पर?”

दीपक बैज का पलटवार

भाजपा नेताओं के बयानों पर पलटवार करते हुए दीपक बैज ने कहा,

“मोबाइल मेरा गुम हुआ है, लेकिन चिंता BJP को हो रही है! अगर इतनी ही चिंता है, तो आकर खुद फोन चेक कर लें। भाजपा को प्रदेश की चिंता करनी चाहिए, मेरे फोन की नहीं।”


अब सवाल यही है कि कांग्रेस के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले भवन में चोरी कैसे हुई और चोर कौन था? पुलिस की जांच पर अब सभी की निगाहें टिकी हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close