
राजधानी रायपुर के पास स्थित नकटी गांव इन दिनों चर्चा में है। यहां सरकार ने विधायक कॉलोनी बनाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए लगभग 85 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस दिया गया है। इस फैसले के बाद गांव के लोग आंदोलनरत हो गए हैं और पिछले लगभग 15 दिनों से शासन-प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
नकटी गांव नया रायपुर एयरपोर्ट के समीप स्थित है। शासन प्रशासन ने विधायकों के रहने हेतु कॉलोनी बनाने के लिए यह जमीन चुनी है और वहां के निवासियों को जल्द से जल्द घर खाली करने को कहा गया है। सरकार का दावा है कि यह जमीन सरकारी संपत्ति है, जबकि ग्रामीण इसे अपनी पैतृक जमीन बताते हैं।
ग्रामीण अपनी जमीन बचाने के लिए विरोध कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि उन्हें जबरन वहां से नहीं हटाया जाए। इस संघर्ष के बीच अभी तक मामला सुलझा नहीं है और धरना प्रदर्शन जारी है।