
नारायणपुर के कारोबारी करन सोनी ने सूदखोर तोमर बंधुओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज कराई है। करन ने बताया कि उन्होंने आठ साल पहले तोमर भाइयों से 10 लाख रुपये 3% ब्याज पर लिए थे, लेकिन बावजूद इसके दोनों भाइयों ने अब तक 1.30 करोड़ रुपये की जबरन वसूली कर ली है। इसके साथ ही वे 30 लाख रुपये और की मांग भी कर रहे थे।
करन ने बताया कि लगातार हो रही अवैध उगाही और धमकियों के कारण उन्हें अपना व्यवसाय धमतरी में बंद करना पड़ा और नारायणपुर वापस आकर ज्वेलरी का काम शुरू किया। इसके बावजूद भी तोमर भाइयों ने जान से मारने तक की धमकी दी है। उन्होंने फेसबुक और वीडियो कॉल के जरिए भी मानसिक प्रताड़ना की, जिसका पुलिस ने आडियो टेप भी जब्त किए हैं।
सूदखोरों ने एक महिला से भी अवैध उगाही की शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें जमीन की रजिस्ट्री औने-पौने दाम में अपने नाम करने का आरोप शामिल है।
पुलिस ने तोमर भाइयों के ठिकानों पर छापेमारी कर उनकी लग्जरी फार्च्यूनर कार जब्त कर ली है, जिसका इस्तेमाल धमकाने में किया जाता था। आरोपितों के घर से जमीन से जुड़े दस्तावेज भी जब्त कर जांच की जा रही है। रजिस्ट्री कार्यालय और आयकर विभाग भी इस मामले की जांच तेज कर चुके हैं।
Read More : छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज: कहीं बारिश तो कहीं उमस, अगले 5 दिनों तक हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार
पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपी वीरेंद्र तोमर ने फेसबुक पर पुलिस पर झूठे आरोप लगाए, जिससे जनता में सूदखोरों के खिलाफ गुस्सा फूटा। कई लोग अपने अनुभव सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।
यह मामला सूदखोरों की मनमानी और अवैध उगाही की गंभीर समस्या को सामने लाता है, जिसमें प्रशासन की सक्रिय भूमिका की उम्मीद की जा रही है।