
नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) ने अपने पति रोहनप्रीत सिंह(Rohanpreet Singh) के सॉन्ग ‘पीने लगे हो’ को डायरेक्ट किया है. यह गाना मंगलवार को रिलीज हुआ है. इस गाने को अब तक 19 लाख लोगों ने देखा है.
नेहा कक्कड़ के निर्देशन में बने इस म्यूजिक वीडियो में रोहनप्रीत सिंह(Rohanpreet Singh) बिग बॉस 14 की जानी-मानी कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन(Jasmin Bhasin) के साथ नजर आ रहे हैं. देसी म्यूजिक फैक्ट्री द्वारा रिलीज इस गाने को रजत नागपाल ने कंपोज और किरत गिल ने लिखा है. पीने लगे हो दिल को छू लेने वाला हार्टब्रेकिंग सॉन्ग है. नेहा कक्कड़ से शादी के बाद बतौर सोलो सिंगर रोहनप्रीत पहली बार किसी गाने में दिखाई दिए हैं.
READ MORE: IPL 2021: अश्विन से भिड़े KKR के खिलाड़ी, दिनेश कार्तिक ने धक्का देकर भेजा पवेलियन, देखें Video
नेहा कक्कड़ जो सिंगर से निर्देशक बनीं हैं.उन्होंने इस बारे में बताया कि, “संगीत से रोजगार कमाने का सबसे बड़ा रोमांच यह है कि आप इससे बहुत कुछ सीखते हैं. पीने लगे हो के जरिए मुझे कैमरे के पीछे से एक गीत का नेतृत्व करने का मौका मिला, जो बहुत ही चुनौतीपूर्ण था. मैं इस बदलाव को अपने नजरिए से संजो कर रखूंगी और रोहनप्रीत के साथ एक अलग भूमिका में काम करके मुझे बेहद खुशी हो रही है. मैं खुशनसीब हूं कि मुझे एक्सपेरिमेंट करने का मौका मिला”.
वहीं रोहनप्रीत ने कहा, “मैं ऑडियंस का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने अब तक मेरे और नेहा के गाए गानों को पसंद किया है. पीने लगे हो मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि शादी के बाद यह मेरा पहला सोलो सॉन्ग है. साथ ही नेहा इस गाने से बतौर निर्देशक डेब्यू कर रही हैं. मैं यही दुआ करता हूं की हमारे हर पहले एक्सपेरिमेंट को हमेशा की तरह ढेर सारा प्यार मिले. मैं लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए बेहद उत्साहित हूं”.