
मुंगेली। पुलिसिंग को चाकचौबंद बनाने के लिए मुंगेली पुलिस में व्यापक पैमाने पर फेरबदल किया गया है। बुधवार को ये आदेश पुलिस अधीक्षक सी.डी. टंडन ने जारी किया है। नए आदेश के मुताबिक जिले में कुल 4 उप निरीक्षक, 6 सहायक उप निरीक्षक, 4 प्रधान आरक्षक और 4 आरक्षक का तबादला हुआ है। अचानक हुए इस तबादले से पूूरे मुंगेली पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं विभागी अफसरों (Police Officer) का कहना है कि इससे मुंगेली की पुलिसिंग चुस्त दुरुस्त होगी।
पुलिसिंग सुधारने हुई सर्जरी:
विभाग में एक साथ इतने सारे अफसरों (Officer) को इधर से उधर करने के पीछे विभागीय अफसरों का तर्क है कि पुलिसिंग (Policing) में सुधार लाने के लिए ही ये सर्जरी (Surgery) की गई है। ऐसे में अब देखना ये होगा कि नए अफसरों के आने से जिले की पुलिसिंग में कितना सुधार होता है।
कौन कहां से किधर-

Advertisement