
मध्यप्रदेश। छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ दूसरी बार कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की। नकुल नाथ ने अपने सभी दौरा कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
बता दें इससे पहले नुकल नाथ 15 नवंबर 2020 को कोरोना पॉजिटिव हुए थे, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर दी थी। छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ के दूसरी बार कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके एक बयान की चर्चा हो रही है। दरअसल बीते 19 जनवरी को सांसद नाथ ने पांढुर्णा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक सभा में कहा था कि उन्हें कोरोना से डर नहीं लगता इस सभा के दौरान उन्होंने मास्क भी नहीं पहना था।