
मुंगेली । पुलिस (police ) ने अमूल दूध ( Anil milk ) का बोर्ड लगाकर महुआ (mahua ) ढो रहे एक वाहन चालक को गिरफ्तार किया है। वाहन से 10 टन महुआ बरामद हुआ है, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है । पुलिस मामले की तहकीकात (investigation ) कर रही है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जरहागांव थाना क्षेत्र के बरेला चेकिंग पॉइंट( check point) पर डीएसपी (DSP ) साधना सिंह एवं टीआई ( TI) कविता धुर्वे ने रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रही माजदा वाहन को चेक करने लिए रोका। इस वाहन सामने में अमूल दूध का पोस्टर चस्पा किया गया था। साथ ही इसमें लिखा हुआ था कि आवश्यक सामाग्री परिवहन ..! पुलिस को आशंका होने पर गाड़ी की सघनता से जांच की गई जिस पर पता चला कि गाड़ी में अमूल दूध का एक भी पैकेट नही था। जबकि मेटाडोर में में बड़े पैमाने पर बोरियों महुआ भरा हुआ था।
न्यायावर ने भेजा जेल
एडिश्नल एसपी कमलेश्वर चंदेल ने बताया कि लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन एवं वन अधिनियम के नियमों के तहत कारवाई की गई है।. महुआ और वाहन को जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। . बता दे कि जिले के एसपी डी. श्रवण के निर्देश पर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चेकिंग पॉइंट बनाया गया है। जहां पुलिस की टीम सघनता से जांच कर रही है। यही वजह है कि मुंगेली पुलिस की सजगता से पुलिस को इस कार्यवाही में बड़ी सफलता हासिल हुई है।
।