छत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
शराब कारोबारी विजय भाटिया को हाईकोर्ट से नहीं मिला राहत,शराब घोटाले मामले पर…

रायपुर/ छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले पर लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं। कुछ दिन पहले शराब कारोबारी विजय भाटिया को शराब घोटाले मामले पर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद विजय भाटिया के वकील की ओर से हाईकोर्ट में दाखिल रिट याचिका लगाया गया था लेकिन हाईकोर्ट ने याचिका को ख़ारिज कर दिया हैं। विजय भाटिया के गिरफ्तारी को लेकर उनके उनके वकील ने सवाल खड़े किये थे।सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा ने अदालत में पक्ष रखते हुए कहा कि एसीबी (ACB) ने बिना समन के उन्हें विजय भाटिया को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी तर्क दिया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी एक साल तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। हलाकि हाईकोर्ट ने याचिका को ख़ारिज कर दिया हैं।
Advertisement