
कोंडागांव । शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जमकोटपारा के एक फैंसी दुकान (Fancy Shop) में गुरुवार को सुबह 6 बजे आग ( Fire) लग गई। दुकान कोंडागांव शहर में ही बताई जा रही है। इसमें दुकान का सारा सामान जल कर राख (Damage) हो गया। इसकी लागत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। कोंडागांव की फायर फाइटर्स(Fire Fighters) की टीम मौके पर आग बुझाने के काम में लगी हुई है।
कैसे लगी आग:
गुरुवार को सुबह 6 बजे कुछ लोगों को उस फैंसी दुकान से कुछ धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते दुकान से तेज लपटें निकलने लगीं। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। उसके बाद मौके पर पहुंची फायर फाइटर्स की टीम ने किसी तरह आग को काबू में किया। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। ये आग कैसे लगी इस मामले में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। तो वहीं कुछ लोग इसको शार्ट सर्किट की वजह से लगी हुई आग बता रहे हैं। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है।