छत्तीसगढ़बड़ी खबर

असहाय व जरूरतमंदों के लिए निशुल्क अनाज वितरण बना वरदान

जन सहयोग से लोगों का जीवन हुआ आसान मिल रहे जरूरत के सामान

जांजगीर चांपा से दीपक यादव  की रिपोर्ट  

चांपा।  विश्वव्यापी कोरोना वायरस (COVID19 )  ने हमें आज दिया है लाक डाउन (lock down  )  । लाक डाउन ने हमारे सामने रोजी-रोटी सहित भुखमरी की समस्या  पैदा कर दिया।   यदि स्थानीय निकाय सहित प्रशासनिक (Administrative  )  स्तर पर जरूरतमंदों व असहाय लोगों के लिए जरूरी नमक तेल, दाल, चावल आदि का इंतजाम यदि नहीं किया जाता ।

लाक डाउन  का व्यापक असर

तो हालत बद से बदतर होने में समय नहीं लगता।  आज के इस दौर में जहां लोगों का बड़े से लेकर छोटे हर व्यवसाय पर आज लाक डाउन रूपी चौतरफा बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है जिसके चलते लोग चंद रुपयों को कड़ी मशक्कत के बाद भी कमा पाना संभव नहीं हो रहा है । इस स्थिति में लोग अपना जरूरी साजो समान को कैसे खरीद सकते हैं ?ऐसे हालात में प्रशासनिक मदद के तौर पर तथा प्राय: हर वार्ड क्षेत्र में वार्ड पार्षदों ( councillor )  के माध्यम से गरीब व जरूरतमंदों को उनके रोजमर्रा के खाद्य सामग्रियों का वितरण किए जाने से भुखमरी के कगार में लोग पहुंचने से बच गए हैं।

सरकार  दे रही है गरीबों  को राशन

इससे कहा जा सकता है कि आज के इस दौर में यदि इस प्रकार का खाद्य सामग्रियों से संबंधित मदद नहीं मिलता तो बहुत से लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के बजाय भुखमरी व गरीबी से काल के गाल में समा जाते पर जहां एक और प्रदेश सरकार (State govt  )  के द्वारा 2 माह का चावल निशुल्क में दिया जा रहा है । तो वहीं हर वार्ड क्षेत्र में जरूरतमंदों को यथासंभव जरूरी सामानों का वितरण कर देने से गरीब व असहाय लोगों का जिंदगी अब सरलता से चलता हुआ देखा जा सकता है।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close