Advertisement
छत्तीसगढ़रायपुर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वास्थ्य शिविर में किया संबोधन, कहा – “अच्छा स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी संपदा”

 

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को राजधानी के केनाल रोड स्थित झूलेलाल धाम में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में भाग लेते हुए कहा कि “अच्छा स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी संपदा है।” उन्होंने कहा कि यदि हम संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और समय-समय पर जांच को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं, तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है।

यह भव्य स्वास्थ्य शिविर पूज्य बाबा गुरुदास राम साहेब जी की 94वीं जयंती के उपलक्ष्य में शदाणी सेवा मंडल, गरीबदास सेवा मंडल, छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत, भारतीय सिंधु सभा व कंधकोट पंचायत द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया था।

मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

  • बीपी, डायबिटीज जैसी बीमारियों के बढ़ते प्रभाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह अब शहरों तक सीमित नहीं रहा, ग्रामीणों को भी प्रभावित कर रहा है।
  • सिंधी समाज की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि समाज हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहा है।
  • छत्तीसगढ़ को मेडिकल हब बताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में अब 15 मेडिकल कॉलेज हैं, जबकि राज्य निर्माण के समय केवल एक था।
  • आयुष्मान भारत, वय वंदन योजना और मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना जैसी स्वास्थ्य योजनाओं का उल्लेख कर आमजन को लाभ लेने की अपील की।

READ MORE : CG POLICE TRANSFER : पुलिस विभाग में फेरबदल, कई थानों के स्टाफ का हुआ तबादला

शिविर की मुख्य विशेषताएं:

  • बड़ी संख्या में नागरिकों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कराई और आयुष्मान कार्ड बनवाए।
  • शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सेवाएं दीं।
  • मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम संयोजक अमित चिमनानी सहित डॉक्टरों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मौजूद अन्य अतिथि:

  • विधायक गुरु खुशवंत साहेब, धमतरी महापौर रामू रोहरा, बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा, सिंधी समाज के प्रमुख सेवाभावी सदस्य और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने अंत में सभी आयोजकों और सहभागी डॉक्टरों को बधाई देते हुए ऐसे जनसेवा मूलक कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

 

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close