
इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (इसरो) के दूसरे चंद्र मिशन ‘चंद्रयान-2’ की लॉन्चिंग तकनीकी वजहों से रोक दी गई है. इसरो की ओर से इसे सोमवार तड़के 2.51 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से छोड़ा जाना था. लॉन्चिंग की नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
‘चंद्रयान-2’ को देश के सबसे ताकतवर बाहुबली रॉकेट जीएसएलवी-एमके तृतीय यान से लॉन्च किया जाना था. पहले चंद्र मिशन की कामयाबी के 11 साल बाद 978 करोड़ रुपए की लागत से बने ‘चंद्रयान-2’ का प्रक्षेपण होना था.
बताते चलें कि ‘चंद्रयान-2’ मिशन से चांद के बारे में समझ बढ़ाने में तो मदद मिलेगी ही साथ ही इससे ऐसी नई खोज होंगी जिनका भारत और पूरी मानवता को लाभ मिलेगा. चंद्रयान-2 का उद्देश्य चंद्रमा की सतह में मौजूद तत्वों का अध्ययन कर यह पता लगाना है कि उसके चट्टान और मिट्टी किन तत्वों से बनी है. इसके अलावा चंद्रयान वहां मौजूद खाइयों और चोटियों की संरचना का अध्ययन के साथ उसकी सतह का घनत्व और उसमें होने वाले परिवर्तन की भी जांच करेगा. चंद्रयान-2 चंद्रमा की सतह पर जल, हाईड्राक्सिल के निशान ढूढ़ने के अलावा चंद्रमा के सतह की थ्रीडी तस्वीरें भी लेगा.
LIVE UPDATES:
02:40 बजे- इसरो ने बताया कि प्रक्षेपण यान में तकनीकी खामी दिखी. एहतियात के तौर पर चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण आज के लिए टाल दिया गया है. नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.
02:30 बजे- इसरो के पीआरओ गुरु प्रसाद ने बताया कि थोड़ी देर में आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
02:13 बजे- तकनीकी कारणों से प्रक्षेपण से 56 मिनट 24 सेकेंड पहले चंद्रयान-2 का काउंट डाउन रोक दिया गया है.
01:04 बजे- इसरो के मुताबिक, चंद्रयान-2 को ले जाने वाले जीएसएलवी रॉकेट के क्रायोजेनिक इंजन में लिक्विड हाइड्रोजन भरने का काम पूरा हो चुका है.
00:50 बजे- चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग के ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने के लिए लोग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर पहुंचने लगे हैं.
00:15 बजे- रॉकेट जीएसएलवी-एमके तृतीय यान में क्रायोजेनिक स्टेज पर लिक्विड ऑक्सीजन भरा जा चुका है. अब उसमें लिक्विड हाइड्रोजन भरा जा रहा है.
00:09 बजे- चंद्रयान-2 लॉन्च होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. रात 2 बजकर 51 मिनट पर इसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से छोड़ा जाएगा.
00:01 बजे- आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में बूंदा-बांदी हो रही है.