संक्रमण कम फिर भी महाराष्ट्र बार्डर पर सख्ती, जांच के बिना एंट्री नहीं

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण में लगातार कमी आ रही है। इसके बावजूद छत्तीसगढ़ की बार्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग का फोकस फिलहाल महाराष्ट्र बार्डर पर ज्यादा है। एंटीजन जांच के बिना किसी को एंट्री नहीं दी जा रही है। निजी वाहनों के साथ-साथ बस और ट्रक वालों की भी जांच की जा रही है। महाराष्ट्र में केस बढ़ने के बाद से ही बार्डर पर जांच का दायरा बढ़ाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार वैक्सीन की दो डोज लगाने वालों को ही जांच से छूट दी जा रही है। वैक्सीन लगाने के बावजूद किसी में लक्षण दिख रहे हैं, तो उनकी भी जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की दो-दो टीम पाटेकोहरा बार्डर पर तैनात की गई है। तीनों शिफ्ट में जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के दल की सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात कर दी गई है।
इस बीच, प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग तीसरी लहर की चुनौती के लिए बनाए जा रहे एक्शन प्लान को अंतिम रूप दे देगा। पिछले हफ्ते विभाग के आला अधिकारियों की टीमों ने सभी जिलों की तैयारियों का जायजा लिया है। हर जिले से जरूरतों की बिंदुवार जानकारी भी मंगवाई गई है। कुछ जिलों ने अतिरिक्त बिस्तरों में भी ऑक्सीजन सुविधा बढ़ाने की मांग की है। यानी जितने बिस्तर बढ़ाए गए हैं, वे उन सभी में आक्सीजन सिस्टम उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे हैं। औसतन हर जिले में 700 से अधिक ऑक्सीजन वाले बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। तीसरी लहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोरोना मरीजों के लिए आईसीयू ऑक्सीजन जैसे बंदोबस्त रखे जा रहे हैं।